विद्यालय की तोड़ी बाउंड्री
पनियरा, महराजगंज: ग्राम सभा जंगल बड़हरा में पूर्व माध्यमिक विद्यालय की नव निíमत बाउंड्रीवाल को तोड़ कर विद्यालय की जमीन पर कब्जा कर लिए जाने के खिलाफ ग्राम प्रधान ने थाने पर दी तहरीर दी। ग्रामसभा जंगल बड़हरा के ककरहिया टोले पर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय की बाउंड्रीवाल अभी चंद दिनों पूर्व चलवाई गयी थी । ग्राम प्रधान सरिता देवी ने मामले की लिखित शिकायत पत्र पनियरा पुलिस को दी है।