कागजों में संचालित हो रहे आंगनबाड़ी केंद्र
जासं, चौकबाजार, महराजगंज: बाल विकास परियोजना का बुरा हाल है । जहां एक तरफ जन्म से छह साल की उम्र तक के बच्चों को कुपोषण से बचाने के साथ ही किशोरियों एवं गर्भधात्री महिलाओं की उचित देखभाल हेतु सरकार गंभीरता पूर्वक कार्य कर रही है, वहीं दूसरी तरफ इनसे संबंधित विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण सरकार की मंशा पर पानी फिर रहा है। मिठौरा विकास खंड में 241 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 232 सहायिका एवं 36 मिनी आंगनबाड़ी तैनात हैं। पूर्व जिला पंचायत सदस्य रविन्द्र वर्मा ने बताया कि ब्लॉक में कुल 3696 बोरी पोषाहार प्रत्येक माह वितरण के लिए आता है, लेकिन लाभार्थियों तक नहीं पहुंच पाता है। जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र कुमार राय ने बताया कि मामले की जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।