महाविद्यालय में विषय बढ़ाने की मांग, सौंपा ज्ञापन
जासं, पडरौना, कुशीनगर : छात्र नेताओं ने उदित नारायण पीजी कालेज में बीएससी कृषि, एमकाम और एमए अंग्रेजी विषय की पढ़ाई शुरू कराने की मांग को लेकर कालेज के प्रबंधक व पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री कुंवर आरपीएन सिंह को ज्ञापन सौंपा।
छात्र नेताओं ने लिखा है कि कृषि से जुड़े परिवार के बच्चे आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई करने बाहर नहीं जा पाते हैं। जिससे विवश होकर अन्य विषयों में नामांकन लेना पड़ता है।
उदित नारायण इंटरमीडिएट में कृषि विषय की पढ़ाई होती है, लेकिन स्नातक में बीएससी एजी नहीं होने से गरीब बच्चे यहां-वहां भटक रहे हैं। बीकाम करने के बाद यहां के विद्यार्थियों को यहां-वहां जाना पड़ रहा है। महाविद्यालय के छात्र नेता अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में चंद्रशेखर सिंह, रितेश दूबे, विशाल शुक्ला, अमित सिंह, शैलेंद्र शर्मा, हरेंद्र सिंह, आमिर, मनीष कुमार, जफर हुसैन, श्रीनेत्र प्रताप सिंह ने ज्ञापन सौंप उक्त विषयों की मान्यता लेने व अगले शैक्षणिक सत्र से पढ़ाई शुरू करवाने की मांग की।
पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री कुंवर आरपीएन सिंह को ज्ञापन सौंपते छात्र ’ जागरण