एक अक्टूबर को विद्यालयों में लगेगी संस्कार पाठशाला
संसू, सीतापुर : बच्चों में बुजुर्गों के प्रति आदर, सत्कार व सम्मान और उनकी देख-भाल की भावना विकसित करने को अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के मौके पर परिषदीय स्कूलों में विशेष आयोजन होने जा रहे हैं। सुबह प्रार्थना सभा में ही बच्चों को बुजुर्गों-बड़ों के प्रति सम्मान रखने का संकल्प दिलाया जाएगा। स्कूलों में ये कार्यक्रम एक अक्टूबर को प्रार्थना सभा के दौरान आयोजित किया जाएगा।
युवाओं-बच्चों में बुजुर्गों के प्रति पनप रही नकारात्मक सोच को सकारात्मक बनाने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद ने प्रयास शुरू किए हैं। परिषदीय विद्यालयों एक अक्टूबर के दिन अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के मौके पर छात्र-छात्रएं को बुजुर्ग और बड़ों का सम्मान करना सिखाया जाएगा। उन्हें शिक्षक बच्चों को अपनी आयु से बड़े, बुजुर्ग का सम्मान करने और मन, वचन व कर्म से अपने मां-बाप, बाबा-दादी, चाचा-चाची, नाना-नानी आदि के प्रति आदरभाव रखने के संस्कार दिए जाएंगे। बीएसए अजय कुमार ने बताया कि, समाज में परिवर्तन हो रहा है पर, ऐसा परिवर्तन कि लोग अपने बुजुर्गों का ख्याल न रखें उन्हें वृद्धावस्था में परेशान करना और अपमानित करना गलत है। प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को बुजुर्गों व बड़ों का सम्मान करना बताया जाएगा। इसके लिए शिक्षकों की बड़ी भूमिका होगी।