साक्षरता प्रतिशत बढ़ाकर लोगों का भरोसा जीतें गुरुजन: राज्यमंत्री
संसू, गिलौला(श्रवस्ती): बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. सतीश द्विवेदी गुरुवार को श्रवस्ती पहुंचे। यहां उन्होंने गिलौला ब्लॉक के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में अतिथि गृह का शिलान्यास किया। विद्यालय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे का संचालन कर उन्होंने स्कूल का निरीक्षण किया।
मां सरस्वती एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख स्व. बृजनंदन पांडेय के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई। राज्यमंत्री ने बेसिक शिक्षा की मजबूती के लिए शासन की ओर से किए जा रहे प्रयासों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि शिक्षक व अभिभावक के संयुक्त प्रयास से ही शिक्षा की मजबूत नींव खड़ी की जा सकती है। जिले के शैक्षिक स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने शिक्षकों से कार्य संस्कृति में बदलाव लाकर स्थिति बदलने और लोगों का भरोसा जीतने की अपील की। जिले में बेहतर कार्य करने वाले 24 शिक्षकों को राज्यमंत्री ने प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया। पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने कहा कि जिस विश्वास के साथ अभिभावक अपने अबोध बच्चे को भविष्य संवारने के लिए गुरुजनों के हवाले करते हैं। उस विश्वास पर खरा उतरना गुरुजनों का फर्ज है। विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया गया। एसडीएम इकौना राजेश मिश्र, बीएसए ओमकार राणा, बीईओ अखिलेश यादव, एबीआरसी विनय मिश्र, प्रधान शिक्षक राकेश तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर दयाल पांडेय, ग्राम प्रधान मनोज पांडेय, आदि मौजूद रहे।
कार्यकर्ताओं संग किया मंथन : भिनगा नगर स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं व प्रबुद्धजन के साथ बैठक की। इस दौरान कश्मीर में धारा 370 व 35ए हटाने पर चर्चा की गई। पंडित दीन दयाल उपाध्याय व डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। विधायक रामफेरन पांडेय, पूर्व सांसद दद्दन मिश्र, नपाप अध्यक्ष अजय आर्य, हरीश चंद्र गुप्ता, विनोद साहू, रमन सिंह आदि मौजूद रहे।