नवोदय की केंद्रीय टीम देर शाम पहुंची विद्यालय, की छानबीन
संसू, भोगांव: जवाहर नवोदय विद्यालय भोगांव में छात्र की मौत के बाद नवोदय प्रशासन भी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है। सोमवार देर शाम नवोदय विद्यालय की केंद्रीय समिति के सदस्य अचानक विद्यालय पहुंचे। टीम ने पहले विद्यालय पहुंचकर मामले की जांच की, फिर थाना भोगांव पहुंचकर पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई की जानकारी ली। इस दौरान तीन सदस्यीय समिति मीडिया से बचती रही। न तो समिति के सदस्यों ने अपने नाम बताए और न ही जांच को लेकर कोई जानकारी देने को तैयार हुए। माना जा रहा है कि समिति गोपनीय रूप से अपनी रिपोर्ट तैयार कर केंद्रीय समिति को सौपेंगी।
सरकार के जवाब देने तक नहीं चलने देंगे सदन:
जासं, मैनपुरी : छात्र की मौत को लेकर समाजवादी पार्टी भी छात्र के परिजनों के समर्थन में उतर आई है। सदर विधायक राजकुमार यादव ने बताया कि विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला है। यदि शासन प्रशासन ने छात्र के मामले में प्रदेश सरकार कोई जिम्मेदारी पूर्ण जवाब नहीं देती, वह सदन नहीं चलने देंगे। छात्र को न्याय नहीं मिल जाता, सदन की कार्रवाई नहीं होने दी जाएगी। राजू यादव घटना के बाद भी पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों के साथ मौजूद रहे थे अधिकारियों से जानकारी ली थी। विधायक ने बताया कि छात्र को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर वह परिजनों के साथ एक दिन धरने पर भी बैठेंगे।
सोमवार को जानकारी लेने के लिए थाना भोगांव नवोदय विद्यालय केंद्रीय समिति के सदस्य’