अटेवा की बैठक में बनी रणनीति
जासं, भनवापुर-डुमरियागंज : मंगलवार को भनवापुर ब्लाक सभागार में अटेवा पेंशन बचाओ मंच की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिलाध्यक्ष जनार्दन शुक्ला ने कहा कि विजय बन्धु के नेतृत्व में पुरानी पेंशन के लिए पूरे देश के शिक्षक कर्मचारी आंदोलनरत हैं। ब्लाक अध्यक्ष हिमांशु यादव ने वर्ष 2005 के बाद नियुक्त सभी शिक्षक कर्मचारियों से पुरानी पेंशन के आंदोलन में जुड़ने की अपील की। ब्लाक अध्यक्ष ने कहा कि अटेवा पुरानी पेंशन की लड़ाई पूरी ईमानदारी के साथ लड़ रहा है और परिणाम भी निकलेगा।
इस अवसर पर अभिषेक श्रीवास्तव, ब्रम्हदेव पांडेय, प्रवीण मोहन, पवन कुमार, वीरेन्द्र कुमार, मारुत पांडेय, सुखदेव, राकेश कुमार, योगेश मौर्य, लालबहादुर, अरविन्द कुमार, प्रेमसागर, अनिल कुमार गौतम, चण्डी प्रसाद, सुभाष वरुण आदि मौजूद रहे।