परीक्षक न मिलने से डीएलएड का मूल्यांकन प्रभावित
संसू, भोगांव : परीक्षकों की कमी के चलते डीएलएड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू नहीं हो पाया है। डीआइओएस कार्यालय से परीक्षकों की मांग के बावजूद अब तक मूल्यांकन के लिए डायट पर उनकी आमद नहीं हो पाई है।
डीएलएड सत्र 2018 के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन डायट पर किया जाना है। इस बार गैर जिले की लगभग 25 हजार से ज्यादा कापियों का मूल्यांकन किया जाना है। सभी 7 विषयों की कापियां डायट को मुहैया करा दी गई हैं। इन कापियों के मूल्यांकन के लिए डीआइओएस कार्यालय से 70 परीक्षकों की मांग की थी। लेकिन अब तक कोई परीक्षक डायट पर मूल्यांकन के लिए नहीं पहुंचा है। परीक्षकों की लापरवाही के संबंध में डायट प्रशासन ने दोबारा डीआइओएस कार्यालय को पत्रचार किया है। डायट प्राचार्य नरेंद्र पाल सिंह, प्रवक्ता आरेंद्र चौहान ने बताया कि मूल्यांकन सोमवार से हर हाल में शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि परीक्षकों की कमी के चलते मूल्यांकन कार्य बुरी तरह प्रभावित होने की संभावना है। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को पत्रचार किया जा रहा है।