जूनियर शिक्षक संघ ने प्रेरणा एप की गिनाई खामियां
हरदोई : जूनियर शिक्षक संघ की जनपदीय संयुक्त कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें प्रेरणा एप का विरोध करने पर आगे की रणनीति बनाई गई। शिक्षकों ने विरोध का संकल्प भी लिया।
प्रांतीय अध्यक्ष योगेश त्यागी ने प्रेरणा एप की खामियों के बारे में बताया कि प्रेरणा एप डाउनलोड करते ही मोबाइल का डाटा एप पर शेयर हो जाएगा। जिसे कभी वापस नहीं लिया जा सकता। मोबाइल में व्यक्तिगत डाटा जैसे बैंक खाता, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड व गोपनीय दस्तावेज जो तीसरे के हाथ में पहुंच जाएंगे। खास बात यह है कि लगभग 24 घंटे तक की लोकेशन की जानकारी बिना नेटवर्क के प्रदान करेगा जो किसी व्यक्ति की सुरक्षा की ²ष्टि से ठीक नहीं है। उन्होंने बताया कि तीन सितंबर को शिक्षामंत्री ने बैठक में संगठन को इन खामियों को दूर करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। प्रांतीय निर्णय के अनुसार 19 से 23 सितंबर तक प्रेरणा एप के विरोध किया जाएगा। इसके तहत सभी ब्लॉकों के धरना प्रदर्शन के उपरांत विभागीय अधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा। 30 सितंबर को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन होगा। जिलाध्यक्ष सुनीता त्यागी ने कहा कि पदाधिकारी प्रेरणा एप को डाउनलोड नहीं करेगा और शिक्षकों को डाउन लोड न करने को प्रेरित करेगा। इस मौके पर संतोष अग्निहोत्री, उदय शंकर मिश्रा, शकील अहमद, धर्मेंद्र सिंह, धर्मेंद्र कुमार, अमित कुमार सिंह, अश्वनी मिश्रा, सूर्यकांत पाठक, अतुल कुमार, अनंत कुमार, परशुराम वर्मा, सुषमा देवी, विनय कुमार, अजय दीक्षित मौजूद रहे।