अंतिम दिन शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर हुई फी¨डग
संसू, सीतापुर : शुक्रवार को अंतिम तारीख बीत गई है और उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद की कुछ एक विद्यालय संबंधित सूचनाएं अपलोड नहीं कर सके हैं। हालांकि डीआइओएस नरेंद्र शर्मा को उम्मीद है कि शुक्रवार की मध्य रात्री तक सभी विद्यालय परिषद की वेबसाइट पर संबंधित विवरण अपलोड कर देंगे। समाचार लिखे जाने तक डाटा फी¨डग के मामले में एक विद्यालय शेष बचा था।
डीआइओएस ने कहा है कि, जो विद्यालय परिषद को ऑनलाइन वेबसाइट पर सूचना नहीं देंगे उनके प्रधानाध्याकों के विरुद्ध कार्रवाई करेंगे। संबंधित विद्यालयों की मान्यता प्रत्याहरण के लिए लिखापढ़ी होगी।
डीआइओएस ने बताया कि, वर्ष 2020 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में और सुधार एवं पारदर्शिता की कोशिश हो रही है। प्रत्येक विद्यालयों से 26 ¨बदुओं पर ऑनलाइन विवरण अपलोड करने के निर्देश हुए थे। 17 जून को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली बैठक के बाद 28 अगस्त को प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने शिक्षा निदेशक को शासनादेश जारी किया था। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों के निर्धारण करने के संबंध में विद्यालयों को संबंधित सूचनाएं 20 सितंबर तय अपलोड करनी थी।
इस तरह की कार्रवाई के हैं आदेश
ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के लिए विद्यालयों से संबंधित सूचनाओं को प्रधानाचार्यों द्वारा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कराना था। नियत समय तक सूचना अपलोड न होने पर संबंधित विद्यालय प्रधानाचार्य को जिम्मेदार मानते हुए विद्यालय को परीक्षा केंद्र पात्रता लिस्ट से बाहर करने के आदेश हैं। प्रधानाचार्य के विरुद्ध परिषदीय नियमों के तहत कार्रवाई के निर्देश हैं। यही नहीं, संबंधित विद्यालय के प्रबंध तंत्र को भी उत्तरदायी बनाने के आदेश हैं।
’>>ऑनलाइन परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए परिषद ने विद्यालयों से मांगा था विवरण
’>>जिले में कुल 403 कुल विद्यालय, आठ विद्यालयों का संचालन अभी नहीं
जिले में विद्यालयों का आंकड़ा
-395 विद्यालय संचालित हैं जिले में
-57 विद्यालय गवर्नमेंट के हैं
-03 विद्यालय समाज कल्याण के हैं
-54 शासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय हैं
-281 अशासकीय मान्यता प्राप्त स्कूल ।