नवीन नवाचार विधि पर नहीं हो रहा अमल
जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर : बेसिक शिक्षा विभाग ने शून्य निवेश नवाचार के लिए अर¨वदो सोसायटी से अनुबंध किया है। जनपद में हर ब्लाक के एक-एक विद्यालय का चयन किया गया है। चयनित प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को नवीन नवाचार विधि से शिक्षकों को पठन-पाठन कराना है। इसकी रफ्तार मंद है। विद्यालय में कम संसाधनों के बावजूद बच्चों को बेहतर शिक्षा के तौर-तरीका का ज्ञान कराकर सर्वागींण विकास के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया गया।
18 शिक्षक प्रशिक्षित
चयनित विद्यालयों के दो-दो शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। अर¨वदों संस्था के आशुतोष वत्स ने कहा कि बालकों में सीखने की रूचि बढ़ाकर विषय को रोचक ढंग से प्रस्तुत करने की जानकारी दी गई है। बिना खर्च भी नवाचार के माध्यम से शिक्षा में बेहतर व गुणात्मक परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं।
बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय में मौजूदा संसाधनों का सर्वश्रेष्ठ उपयोग कर सुलभता व सरलता शिक्षा दी जा रही है। नवाचार में कला शिल्प से सर्वांगीण विकास, खेल-खेल में शिक्षा, सामुदायिक सहभागिता, अभिनव शिक्षण तकनीक, सरल अंग्रेजी अधिगम, बाल संसद, दैनिक बाल अखबार, चाइल्ड प्रोफाइल, भविष्य सृजन, कांसेप्ट मै¨पग, चित्रकथा शामिल है।
चयनित विद्यालय: जिले के चयनित प्राथमिक विद्यालयों में गोला रंगडगंज, खलीलाबाद,जंगल कला, बघौली, बूधा बांध,बेलहर कला,टडवरिया,गजुरिया मिश्र,नाथनगर प्रथम,दौलतपुर,चकिया शामिल है।
’जिले के नौ प्राथमिक विद्यालयों का चयन, नवाचार से बढ़ाना है बच्चों का ज्ञान
’ज्ञान-विज्ञान की कार्यशाला से बच्चों का करना है विकास
’अर¨वदो सोसाइटी के तहत शिक्षकों को दिया गया था प्रशिक्षण