परिषदीय शिक्षक संगठनों व बीएसए की वार्ता विफल
संवाददाता, महराजगंज: प्रेरणा एप को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी व विभिन्न शिक्षक संगठनों के बीच वार्ता विफल हो गई है । शिक्षक नेताओं ने एक स्वर से प्रेरणा एप का विरोध किया। कहा कि सरकार प्रेरणा एप के बहाने परेशान करने की साजिश रच रही है। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हालांकि बेसिक शिक्षा अधिकारी से एप के सख्ती से पालन की बात कहीं है। शिक्षकों की ओर से प्रेरणा एप के विरोध करने पर मंगलवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश कुमार शुक्ला ने कार्यालय में विभिन्न शिक्षक संगठनों के शिक्षक नेताओं को वार्ता के लिए बुलाया था। बीएसए ने सरकार की ओर से एप को सख्ती से पालन करने जाने की बात कहीं और सभी को मोबाइल में एप डाउन लोड कर नियमों के पाल का निर्देश दिया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने अलग-अलग तर्क बीएसए के सामने रखा। उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष केशव मणि, जूनियर हाईस्कूल संघ के अध्यक्ष टीएन गोपाल, मंत्री उपेंद्र पांडेय ने कहा कि एप का विरोध हर हाल में किया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक संघ व जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के शिक्षकों के साथ प्रेरणा एप को लेकर वार्ता हुई।