देवरिया के चार शिक्षक बर्खास्त
जागरण संवाददाता, देवरिया: परिषदीय विद्यालयों में तैनात फर्जी शिक्षकों की बर्खास्तगी का सिलसिला जारी है। एसटीएफ की जांच के दौरान ही बीएसए ने तीन फर्जी शिक्षकों समेत चार शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया।
शहर के कृष्णानगर निवासी मुकेश कुमार यादव पूर्व माध्यमिक विद्यालय ¨भगारी बाजार भाटपाररानी में व लार के बरडीहा निवासी गुलाब चंद्र रुद्रपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय जगतमाझा में सहायक अध्यापक थे। दोनों की नियुक्ति पांच वर्ष पूर्व हुई थी। एसटीएफ के दस्तावेज मांगने पर दोनों फरार हो गए। बीएसए ने उन्हें बर्खास्त कर दिया। सलेमपुर के बरसीपार निवासी राजेश कुमार पुत्र इंदल फर्जी दस्तावेज पर बैतालपुर के प्राथमिक विद्यालय खपडहवा में सहायक अध्यापक था। उसे भी बर्खास्त कर दिया गया। महराजगंज जनपद के गणोश शंकर विद्यार्थी स्मारक इंटर कालेज में कार्यरत प्रवक्ता राजेश कुमार पत्र इंदल ने जब आनलाइन रिटर्न दाखिल किया तो पता चला कि बेसिक शिक्षा विभाग देवरिया में उनके पैन नंबर पर सात लाख 152 रुपये प्रदर्शित हो रहा है। उनकी शिकायत पर एसटीएफ ने जांच की तो मामला सही निकला। वहीं मऊ जनपद के इंदारा, कोपागंज निवासी संगीता यादव प्राथमिक विद्यालय पिपरा मिश्र भागलपुर में पांच सितंबर 2018 से सहायक अध्यापक थी। 68500 शिक्षक भर्ती परिणाम पुनमरूल्यांकन के बाद फेल घोषित होने पर शासन के आदेश पर बीएसए ने उसे बर्खास्त कर दिया।