सिद्धार्थ नगर: रघुबरी देवी स्मारक एजुकेशनल एंड प्रोफेशनल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड उ0प्र0 द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बूढा में शिक्षा के प्रचार एवं प्रसार हेतु आज शिक्षा हेतु आवश्यक स्टेशनरी का होगा वितरण
आज दिनांक ०२/१०/२०१९ को पूर्व माध्यमिक विद्यालय-बूड़ा विकास क्षेत्र-बर्डपुर जनपद-सिद्धार्थ नगर के अध्यापकों (महेश कुमार एवं उनकी सहयोगी पत्नी संगीता जी)द्वारा १०० अशिक्षित बेटियों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु ग्राम मझिगावा (बूड़ा) में कापी, किताब,स्लेट,चाक,रबर,कटर, पेंसिल आदि वितरित किया जाना है, जिसके मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान श्रीमती पुष्पा देवी एवं धीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी खण्ड शिक्षा अधिकारी बर्डपुर एवं विशिष्ट अतिथि डॉ अजय कुमार मिश्र निदेशक रघुवरी देवी स्मारक एजुकेशनल प्रोफेशनल सर्विसेज प्रा.लि. रहेंगे।इस अवसर पर समस्त ग्रामवासी मझिगावा एवं ग्राम प्रधान बरदहवा श्री गोली शुक्ल एवं युवा मंच बूड़ा रहेंगे।इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य मात्र अतिपिछड़े क्षेत्र की माताओं को शिक्षा से जोड़ना जिससे बेटियों की शिक्षा की राह आसान हो सके।