बागपत : 10 शिक्षा अधिकारियों से 26 लाख रुपये वसूलने की संस्तुति
- October 30, 2019
बेसिक शिक्षा विभाग की महिमा अपरंपार है। एक प्रधानाध्यापिका को 12 साल से ज्यादा समय निलंबित रखा गया और सेवानिवृत्ति के तीन साल बाद भी निलंबन अवधि का वेतन नहीं दिया गया। अब बेसिक शिक्षा निदेशक ने तत्कालीन 10 बीएसए से प्रधानाध्यापिका के वेतन के 26.69 लाख रुपये वसूली की संस्तुति के साथ शासन को रिपोर्ट भेजी है।
30 जुलाई 2002 को कन्या जूनियर हाईस्कूल, खेकड़ा की प्रधानाध्यापिका राजदुलारी को स्कूल भवन निर्माण में खामियां मिलने के आरोप में तत्कालीन बीएसए ने निलंबित कर दिया था। इस मामले की कई बार जांच हुई। जांच पूरी होने से पहले ही प्रधानाध्यापिका सेवानिवृत्त हो गईं। इसके बाद वे हाई कोर्ट चलीं गईं। हाईकोर्ट के आदेश पर बेसिक शिक्षा निदेशक डा. सर्वेद्र विक्रम बहादुर सिंह ने मामले की सुनवाई के बाद तत्कालीन 10 बीएसए को दोषी माना। उनसे पीड़िता के वेतन की वसूली की संस्तुति की है।
साभार - दैनिक जागरण