रुविवि ने 100 कॉलेजों को भेजी बीएड की फीस
उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आयोजक एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने बुधवार को करीब 100 कॉलेजों को उनकी बीएड की फीस भेज दी है।
इसके साथ ही जिन कॉलेजों के बैंक खातों में त्रुटियां हैं या डिमांड में कोई अंतर है। उसे सुधारने के लिए दोबारा यूपी-बीएड 2019 की वेबसाइट खोलने का निर्णय लिया है। दरअसल, इस बार बीएड में 2.11 लाख छात्र-छात्रओं ने एडमिशन लिया है। इन सभी छात्रों की फीस रुविवि के कोष में जमा है। अब विवि ये फीस कॉलेजों को भेज रहा है। प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो. बीआर कुकरेती के मुताबिक, सौ से अधिक कॉलेजों की फीस भेज दी गई है।