आगरा : एंटी करप्शन टीम ने बेसिक शिक्षा विभाग के कनिष्ठ लिपिक प्रबल दुबे को ₹10000 की रिश्वत लेते हुए बीईओ कार्यालय अछनेरा से रंगे हाथों किया गिरफ्तार
*राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ आगरा अपने शिक्षक साथी श्री शैलेंद्र दिवाकर द्वारा भ्रष्टाचार पर किये गये कठोर प्रहार की सराहना करता है...*
*उनके साहस और जज्बे को सलाम!!!*
गैर शिक्षक संवर्ग के कर्मचारी गुरुजनों का शोषण करना बन्द करें, अन्यथा अगला नम्बर उनका भी हो सकता है....
*भ्रष्टाचार मुक्त बेसिक शिक्षा-अत्याचार मुक्त शिक्षक*
दिनांक 11-10- 2019 को जनपद आगरा की एंटी करप्शन टीम ने बेसिक शिक्षा विभाग के कनिष्ठ लिपिक प्रबल दुबे को ₹10000 की रिश्वत लेते हुए अछनेरा आगरा से रंगे हाथों किया गिरफ्तार....
यदि भ्रष्टाचारियों से पीड़ित गुरुजन इसी तरह साहस दिखलायें तो उनको शोषण व अन्याय से मुक्ति दिलाई जा सकती है.
*RSM आगरा "भ्रष्टाचार मुक्त शिक्षा - अत्याचार मुक्त शिक्षक" जैसा शिक्षा व शिक्षक हितेषी शैक्षिक परिवेश बनाने के लिये निरन्तर प्रयासरत है....*