10 नवंबर तक खत्म होगी बीएड की प्रयोगात्मक परीक्षा
विश्वविद्यालय से जुड़े करीब 415 बीएड कालेज हैं। इसमें करीब 244 बीएड कॉलेजों की द्वितीय वर्ष का रिजल्ट घोषित हो चुका है शेष 176 कॉलेजों में 30 अक्टूबर के बाद प्रैक्टिकल की तिथि दी जाएगी। विवि के परीक्षा नियंत्रक डा. अश्वनी कुमार ने बताया कि दीपावली और अन्य त्योहारों की वजह से कुछ कॉलेजों में प्रयोगात्मक परीक्षा नहीं हो पाई है। विश्वविद्यालय खुलते ही कॉलेजों को प्रैक्टिकल की तिथि दी जाएगी। 10 नवंबर प्रैक्टिकल की अंतिम तिथि रहेगी। इसके बाद तीन से चार दिन रिजल्ट तैयार करने में लगेगा। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाओं को नियत समय पर कराया जा रहा है। नवंबर के अंतिम सप्ताह से सेमेस्टर की परीक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी।