15 तक पूरा करें सत्यापन का कार्य
जागरण संवाददाता, नौतनवा, महाराजगंज : नौतनवा तहसील सभागार में गुरुवार को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीएलओ की बैठक की गई। जिसमें अभी तक बीएलओ द्वारा 28 फीसद ही कार्य किया गया है। एसडीएम ने 15 अक्टूबर तक मतदाता सूची सत्यापन करने के लिए बीएलओ को निर्देशित किया। कार्य में शिथिलता बरतने वाले बीएलओ को फटकार लगाई।
भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर उपजिलाधिकारी जसधीर सिंह की अध्यक्षता में नौतनवा तथा लक्ष्मीपुर ब्लाक के बीएलओ की बैठक हुई। जिसमें एक सितंबर से शुरू निर्वाचन नामावलियों का घर-घर सत्यापन कार्यों की समीक्षा किया गया और 15 अक्टूबर तक पूरा करने का निर्देश दिया गया।
एसडीएम जसधीर सिंह बारी-बारी बीएलओ को बुलाकर उनके द्वारा लिए गए निर्वाचन सत्यापन के प्रतिशत को बताया। जिसमें कम स्थिति वाले बीएलओ को चेतावनी दिया कि 15 अक्टूबर तक हर हाल में सत्यापन का कार्य पूरा होना चाहिए, नहीं तो कार्रवाई को तैयार रहें। उन्होंने बताया कि तहसील नौतनवा में 391 बीएलओ तथा 3670000 मतदाता हैं, जिसमें अभी तक 102000 ही मतदाताओं का सत्यापन किया जा चुका है। जिन बीएलओ ने शून्य से एक प्रतिशत कार्य किया है। 15 अक्टूबर के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। इस मौके पर नायब तहसीलदार विशाल सिंह, प्रमोद पाठक, रविकांत वर्मा, सत्यप्रकाश, उमेश चंद, रेखा, ममता पांडेय, रीता देवी, राजिया खातून, किरन शर्मा, उषा पांडेय, सुषमा, स्मिता गौतम, संध्या तिवारी, गीता, निशा अग्रहरि आदि मौजूद रहे।
’>>कार्य में शिथिलता बरतने वाले बीएलओ को एसडीएम ने फटकारा
’>>पंद्रह अक्टूबर के बाद सुधार न होने पर दर्ज कराई जाएगी एफआइआर