प्रयागराज : वेबसाइट पर 16 साल का रिकॉर्ड अपलोड
यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा हर वर्ष कराता है और उसमें लाखों परीक्षार्थी शामिल होते हैं। बोर्ड में पंजीकरण व परीक्षा फार्म भरने की ऑनलाइन प्रक्रिया कुछ वर्षो से लागू है। उसी समय बोर्ड ने वर्ष 2003 से लेकर 2015 तक के परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर अपलोड किए थे। यह रिजल्ट दो वेबसाइट एनआइसी व बोर्ड की दोनों पर थे। इधर एनआइसी की वेबसाइट में कुछ कार्य चल रहा है इसलिए वह साइट आसानी से खुल नहीं रही है। ऐसे में बोर्ड ने छात्र-छात्रओं की सहूलियत के लिए अपनी वेबसाइट पर ही 2003 से लेकर 2019 तक के सारे परिणाम अपलोड कर दिए हैं। अधिकांश छात्र-छात्रओं के पास परिणाम की मूल प्रति उपलब्ध है। इसका सबसे अधिक फायदा अंक व प्रमाणपत्र सत्यापन में होगा। सेना मुख्यालय आदि बोर्ड के प्रमाणपत्रों का ऑनलाइन सत्यापन करते आ रहे हैं, वहीं कुछ अन्य महकमे भी ऑनलाइन सत्यापन की दिशा में बढ़ें हैं, मसलन 68500 शिक्षक भर्ती में तमाम शिक्षकों को वेतन ऑनलाइन सत्यापन के बाद दिया गया है।
हालांकि यूपी के सभी सरकारी विभाग इस व्यवस्था पर पूरी तरह से निर्भर नहीं है, वे वेबसाइट देखने के बाद भी अभिलेख भेजकर सत्यापन करा रहे हैं। बोर्ड प्रशासन का मानना है कि पुख्ता इंतजाम होने से विभागों को ऑनलाइन सत्यापन कराने की दिशा में बढ़ाने में मदद मिलेगी।
’>>2003 से 2019 तक हाईस्कूल व इंटर तक का रिजल्ट ऑनलाइन
’>>सरकारी व गैर सरकारी संस्थान अंक व प्रमाणपत्र का कर सकेंगे सत्यापन