शर्मनाक! कंप्यूटर विषय के पद 1673 पर उत्तीर्ण हो पाए सिर्फ 36
यूपीपीएससी की ओर से जारी रिजल्ट में पुरुष वर्ग के 898 पदों में 30 व महिलाओं के 775 पदों में सिर्फ छह अभ्यर्थी औपबंधिक रूप से चयनित हुए हैं। पुरुषों के 868 व महिलाओं के 769 पद खाली हैं। आयोग ने 29 जुलाई 2018 को प्रदेश के 39 जिलों के विभिन्न केंद्रों में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा कराई थी। यह परीक्षा पेपर लीक के कारण काफी चर्चा में रही। पेपर लीक प्रकरण की जांच वाराणसी एसटीएफ कर रही है। इससे महीनों तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया। कुछ दिन पहले रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया शुरू हुई तो तय पदों के अनुरूप सफल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या काफी कम है। कंप्यूटर से पहले गणित व विज्ञान का रिजल्ट घोषित हुआ। गणित में 1035 पदों में 435 व विज्ञान विषय में 1045 पदों के लिए हुई परीक्षा में सिर्फ 84 अभ्यर्थी ही सफल हुए थे। कंप्यूटर विषय में 7923 पुरुष व 2878 महिला अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। कंप्यूटर परीक्षा का परिणाम भी हाईकोर्ट में योजित याचिका विजयनाथ व अन्य बनाम उप्र राज्य व अन्य में पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अधीन होगा। आयोग के सचिव जगदीश के अनुसार परीक्षा परिणाम से संबंधित प्राप्तांक तथा श्रेणीवार, पदवार कटऑफ अंक यूपीपीएससी की वेबसाइट पर जल्द अपलोड कर दिया जाएगा। सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत प्राप्त प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। राजकीय कॉलेजों में कंप्यूटर की शिक्षा देने के लिए पहली बार एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में इस विषय के पद घोषित हुए थे।