संशोधित सूची का इंतजार पीसीएस मेंस 18 से ही
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : पीसीएस 2018 की मुख्य परीक्षा 18 अक्टूबर से होनी है। परीक्षा के ऐन मौके पर हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने प्रारंभिक परीक्षा में सफल महिला अभ्यर्थियों की चयन सूची में बदलाव करने का आदेश दिया है। इस घटनाक्रम से मेंस परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में असमंजस है, क्योंकि अब तक यूपीपीएससी ने संशोधित सूची जारी नहीं की है। नई सूची में चयनित होने वाली महिला अभ्यर्थियों से आवेदन भी लिया जाना तय है।
आयोग को हाईकोर्ट का आदेश भी मिल चुका है और उस पर बैठक में मंथन भी हुआ है। अब जल्द ही महिला अभ्यर्थी चयन की संशोधित सूची सामने आ सकती है। आवेदन के लिए अधिक अभ्यर्थी नहीं होंगे इसलिए कुछ दिन में ही यह प्रक्रिया पूरी करा दी जाएगी।
आयोग की ओर से फिर कहा गया है कि पीसीएस 2018 की मुख्य परीक्षा तय समय पर ही होगी। जल्द ही यूपीपीएससी की वेबसाइट पर इस संबंध में औपचारिक सूचना भी जारी होगी। असल में, उप्र लोकसेवा आयोग का पुराना रिकॉर्ड परीक्षा टालने का रहा है। लेकिन, इस बार आयोग परीक्षा टालने का रिकॉर्ड भी तोड़ने जा रहा है। खास बात यह है कि यह इम्तिहान पहली बार नए पैटर्न पर होना है।
प्रवक्ता का चयन : उप्र लोकसेवा आयोग ने प्राविधिक शिक्षा विभाग में प्रवक्ता टेक्सटाइल केमेस्ट्री के दो पदों पर चयन किया है। यह चयन सीधी भर्ती के तहत हुआ है। इसका साक्षात्कार एक अक्टूबर को हुआ था।
यूपी टीईटी-2019 के आवेदन अगले सप्ताह होने के आसार
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू होने के आसार हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने दिसंबर के दूसरे पखवारे में परीक्षा कराने का संशोधित प्रस्ताव शासन को भेजा है। इसका अनुमोदन होते ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इस परीक्षा का कार्यक्रम जारी होने में वैसे भी काफी विलंब हो चुका है, इसलिए अब तेजी से कार्य हो रहा है।