पीसीएस 2019 का विज्ञापन इसी माह
पीसीएस 2019 परीक्षा का इंतजार कर रहे प्रतियोगियों के लिए खुशखबरी है। इसी माह इसका विज्ञापन जारी होगा। उप्र लोकसेवा आयोग को अधिकांश विभागों का अधियाचन मिल चुका है, दशहरा के बाद विज्ञापन जारी होने की उम्मीद है। इसकी परीक्षा कैलेंडर में 15 दिसंबर को प्रस्तावित है।
यूपीपीएससी का इन दिनों पूरा जोर सबसे अहम पीसीएस परीक्षा को नियमित करने पर है। इसीलिए आयोग ने 25 जुलाई को परीक्षा कैलेंडर में 2019 के साथ 2020 में होने वाली पीसीएस परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया है, ताकि प्रतियोगी तैयारी ठीक से कर सके। अक्टूबर का महीना पीसीएस परीक्षाओं के लिए खास हो गया है। यह संयोग है कि पीसीएस 2017 का इंटरव्यू एक अक्टूबर तक चला है और जल्द ही अंतिम चयन का रिजल्ट आने जा रहा है। 18 अक्टूबर से पीसीएस 2018 की मुख्य परीक्षा होगी। इसके लिए प्रयागराज व लखनऊ में केंद्र तय हो चुके हैं। यह परीक्षा पहली बार बदले पैटर्न पर होनी है। यही नहीं अब पीसीएस 2019 का विज्ञापन भी इसी माह जारी होना तय है। आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि पीसीएस 2019 का विज्ञापन तैयार होने का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। हर हाल में दीपावली के पहले इसे जारी करके आवेदन लिए जाएंगे। इस वर्ष भी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के साथ ही वन विभाग की एसीएफ/आरएफओ की भी प्री परीक्षा होगी।