पीसीएस 2019 में मिलेगा गरीब सवर्णो को भी आरक्षण
यूपीपीएससी पिछले वर्ष की तरह इस बार भी पीसीएस 2019 की प्रारंभिक परीक्षा के साथ सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा यानी एसीएफ/आरएफओ की प्रारंभिक परीक्षा 2019 साथ कराएगा, जबकि दोनों की मुख्य परीक्षा अलग-अलग होगी। आयोग का दावा है कि पीसीएस सामान्य चयन के लिए 300 व विशेष चयन के लिए नौ पद हैं। वहीं, सहायक वन संरक्षक के दो और क्षेत्रीय वन अधिकारी के 53 पद हैं। यह संख्या ऑनलाइन आवेदन लेने व परीक्षा परिणाम जारी होने तक बढ़ सकती है। आयोग के परीक्षा कैलेंडर में इसकी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 15 दिसंबर को होना प्रस्तावित है। पीसीएस 2019 की मुख्य परीक्षा में पहले 33 विषय होते थे, जबकि अब मुख्य परीक्षा 29 विषयों की कराई जाएगी।