प्रयागराज : पीसीसी परीक्षा 2019 संक्षिप्त विज्ञापन
UPPCS 2019 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ( UPPSC ) ने पीसीएस ( PCS ), एसीएफ एवं आरएफओ 2019 प्रारंभिक परीक्षा ( UPPCS Prelims 2019 ) के लिए ऑनलाइन आवेदन बुधवार से शुरू कर दिए। पीसीएस के एसडीएम, डिप्टी एसपी समेत अन्य तकरीबन 300 पदों के लिए होने जा रहे चयन में इस बार आयोग ने कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। विशेष चयन के अंतर्गत रिक्त पद 9 है। मुख्य परीक्षा से अरबी, फारसी, सोशल वर्क, डिफेंस और कृषि अभियांत्रिकी को हटा दिया है।
पहले मुख्य परीक्षा में 33 विषय होते थे जो अब घटकर 28 रह जाएंगे। -मुख्य परीक्षा के लिए पहले रिक्त पदों के सापेक्ष 18 गुना अभ्यर्थियों को सफल किया जाता था लेकिन अब 13 गुना अभ्यर्थी ही मेन्स में शामिल होंगे। साक्षात्कार में भी तीन की बजाय दो गुना अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा। पहली बार आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) वर्ग के अभ्यर्थियों को 10 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। आयोग ने पहली दफा पूरा विज्ञापन अंग्रेजी भाषा में जारी किया गया है। सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) के दो और रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (आरएफओ) के 53 पद हैं।