2030 तक सबको गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक शिक्षा: दिनेश शर्मा
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : उप मुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा ने बुधवार को विधान परिषद में कहा कि राज्य सरकार वर्ष 2020 तक 88 से 90 प्रतिशत, 2024 तक 97 प्रतिशत और 2030 तक शत-प्रतिशत बच्चों को गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्प है।
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर बुलाये गए विधानमंडल के 36 घंटे के विशेष सत्र के दौरान वह विधान परिषद में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लक्ष्य हासिल करने के बारे में सरकार की कार्ययोजना बता रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में स्थापना के लिए 57 निजी विश्वविद्यालय कतार में हैं। सरकार आजमगढ़, सहारनपुर और अलीगढ़ में तीन नए राज्य विश्वविद्यालयों की स्थापना में जुटी है। इससे पहले सभापति रमेश यादव ने सदन को बताया कि राष्ट्रपिता की 150वीं जयंती पर हम सब इस विशेष सत्र में संयुक्त राष्ट्र की ओर से सतत विकास के लिए निर्धारित 16 लक्ष्यों पर चर्चा करने के लिए एकत्र हुए हैं। इसके बाद डॉ.दिनेश शर्मा ने सदन के समक्ष राष्ट्रपिता के उच्च आदशरें पर चलते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा निर्धारित सतत विकास के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए राज्य सरकार की ओर से प्रभावी कदम उठाये जाने का प्रस्ताव रखा। अपना दल (एस) के आशीष पटेल ने स्वच्छता कार्यक्रमों के नाम पर होने वाली रस्म अदायगी पर कहा कि जिस दिन सफाई का कार्यक्रम होता है, उस दिन तो हम हाथ में झाड़ू उठा लेते हैं, फिर भूल जाते हैं।
’>>विधान परिषद में सरकार ने लिया संकल्प
’>>प्रदेश में स्थापना के लिए 57 निजी विश्वविद्यालय कतार में