बाराबंकी : हेडमास्टरों को 20 तक प्रेरणा ऐप लोड करने का अल्टीमेटम, बीएसए ने बताया इस सम्बंध में शासन की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने बुधवार को एक पत्र जारी किया
एनबीटी, बाराबंकी : बेसिक शिक्षा विभाग के सभी प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूल के हेडमास्टर को 20 अक्टूबर तक प्रेरणा ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य कर दिया गया है। बीएसए वीपी सिंह ने इस आशय का पत्र भी बीईओ को लिखकर हर हाल में यह कार्रवाई पूर्ण करवाने के आदेश जारी किए हैं।
बीएसए ने बताया कि शासन की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने बुधवार को एक पत्र जारी किया है। इसमें सभी डीएम व सीडीओ को कहा गया है कि वह प्रेरणा ऐप को सभी हेडमास्टर के मोबाइल सेट में डाउन लोड कराएं। शासन के मुताबिक, सभी स्कूलों को टैब दिए जाने तक उपस्थित को भेजा जाना अनिवार्य नहीं होगा पर अन्य जानकारी भेजना जरूरी होगा। पहले चरण में प्रेरणा के अंतर्गत कायाकल्प मॉडयूल के लिए 20 के पहले डेटा अपलोड करना होगा।