अंग्रेजी माध्यम के 239 शिक्षकों का हुआ पदस्थापन
परिषदीय विद्यालयों के अंग्रेजी माध्यम से स्कूलों के लिए होने वाले शिक्षकों के चयन में पहले से अंग्रेजी माध्यम में तैनात 239 शिक्षकों का उसी विद्यालय में पदस्थापन कर दिया गया है।...
महराजगंज:
परिषदीय विद्यालयों के अंग्रेजी माध्यम से स्कूलों के लिए होने वाले शिक्षकों के चयन में पहले से अंग्रेजी माध्यम में तैनात 239 शिक्षकों का उसी विद्यालय में पदस्थापन कर दिया गया है। इसके लिए शुक्रवार को बीएसए जगदीश शुक्ला ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिया है कि उनके विद्यालयों पर ही उनका पदस्थापन होना है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी पत्र के अनुसार बृजमनगंज के 14, धानी के आठ, घुघली के 11, लक्ष्मीपुर के 18, मिठौरा के 23, नौतनवा के 14, निचलौल में 15, पनियरा में 47, परतावल में 27, फरेंदा में 22 सदर में 22 के अलावा सिसवा में 12 व धानी में कुल पांच शिक्षकों का पदस्थापन पूर्व के विद्यालयों में ही होना तय किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए बीएसए जगदीश शुक्ला ने बताया कि जिला चयन समिति के सहमति पर यह आदेश निर्गत किया गया है।