दीवाली से पहले 25 को ही मिल जाएगा वेतन
राज्य ब्यूरो, लखनऊ: प्रदेश के लाखों राज्य कर्मचारियों व पेंशनधारकों की जेब पर्व पर खाली न रह जाए, इसलिए राज्य सरकार उन्हें दीवाली से पहले वेतन देने जा रही है। अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल ने 25 अक्टूबर को वेतन जारी करने के निर्देश प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों तथा मुख्य व वरिष्ठ कोषाधिकारियों को दिए हैं। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि दीवाली से पहले कर्मचारियों को बोनस भी दे दिया जाएगा। राज्य सरकार हर महीने पहली तारीख को वेतन देती है, लेकिन इस बार 27 अक्टूबर को दीवाली होने के कारण राज्य कर्मचारी पर्व से पहले वेतन की मांग कर रहे थे।