अमेठी : सैनिक स्कूल में प्रवेश परीक्षा हेतु 31 अक्टूबर तक करें आनलाइन पंजीकरण
------------------
अग्निवेश पाण्डेय लेफ्टीनेन्ट कर्नल प्रधानाचार्य सैनिक स्कूल मैनपुरी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि सैनिक स्कूल अमेठी जो कि रक्षा मंत्रालय से सम्बद्ध है जिसकी स्थापना जनपद अमेठी में हुई है। इस विद्यालय का प्रथम सत्र 2020-21 से शुरू होने जा रहा है। यह भारत सरकार एवं राज्य सरकार की ऐसी परियोजना है जिससे उत्तर प्रदेश के गांव में रहने वाले बच्चों को समग्र विकास का एक सुनहरा अवसर प्रदान हो सकेगा। आगामी सत्र कक्षा-6 की प्रवेश परीक्षा के लिये रजिस्ट्रेशन का कार्य प्रारम्भ हो गया है जिसकी अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर 2019 निर्धारित की गयी है।
उन्होने यह भी बताया है कि सैनिक स्कूल अमेठी (उत्तर प्रदेश) में शैक्षिक सत्र 2020-21 हेतु कक्षा 6 में प्रवेश के लिये केवल बालक अभ्यर्थियों से अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा जो कि दिनांक 05 जनवरी 2020 को होनी है। सैनिक स्कूल की योग्यता हेतु केवल बालक अभ्यर्थी जो 31 मार्च 2020 को 10 वर्ष से 12 वर्ष के मध्य होनी चाहिये। प्रवेश प्रक्रिया हेतु लिखित परीक्षा (ओ0एम0आर0) उत्तर पुस्तिका पर आधारित होगी जिसमें अनेक वैकल्पिक उत्तरों में से सही उत्तर का चुनाव करना होगा तथा चिकित्सा जांच भी होगी। सैनिक स्कूल हेतु कुल 90 सीटें निर्धारित है। सीटों की संख्या में बढ़त या घटत हो सकती है। सैनिक स्कूल में आनलाइन आवेदन पत्र करने हेतु सैनिक स्कूल सोसाइटी की वेबसाइट sainikschooladmission.in पर उपलब्ध होगें। आनलाइन पंजीकरण शुल्क सामान्य/रक्षा कर्मियों के लिये 400 रूपये एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिये 250 रूपये निर्धारित किये गये है। आरक्षण हेतु कुल सीटों में से 15 प्रतिशत सीटें अनुसूचित जाति तथा 7.5 प्रतिशत सीटे अनुसूचित जनजाति के लिये आरक्षित है। शेष सीटों में से 67 प्रतिशत सीटें उत्तर प्रदेश राज्य के स्थायी निवासियों तथा 33 प्रतिशत सीटें दूसरे राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों के लिये आरक्षित है। इन सीटों में से प्रत्येक सवंर्ग में 25 प्रतिशत सीटें सेवारत एवं पूर्व रक्षा सैनिकों के पाल्यों हेतु आरक्षित है।
--------------------
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित