प्रयागराज : 31 तक बंटना है परिषदीय विद्यालयों में स्वेटर लेकिन टेंडर प्रक्रिया अभी भी पूर्ण नहीं
-
31 तक बंटना है स्वेटर टेंडर प्रक्रिया भी पूरी नहीं
जासं,प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों के बच्चों को ठंड से पहले स्वेटर मुहैया कराने के मकसद से 31 अक्टूबर तक सभी विद्यालयों में वितरण के निर्देश दिए जा चुके हैं। लेकिन स्वेटर खरीदने के लिए अभी तक टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि तय समय में बच्चों को स्वेटर कैसे मिल पाएगा।
स्वेटर खरीद में गड़बड़ियों को रोकने के लिए शासन ने इस बार प्रक्रिया में बदलाव कर दिया है। जेम पोर्टल के जरिए स्वेटर खरीदे जाने हैं। वहीं, ठंड के पहले बच्चों को स्वेटर उपलब्ध कराने के लिए 31 तक वितरण के निर्देश भी दिए गए हैं। निर्देश जारी हुए करीब डेढ़-दो महीने हो गए, फिर भी टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। हालांकि, कहा जा रहा है कि टेंडर प्रक्रिया में तीन एजेंसियों ने भाग लिया था। टेक्निकल बिड हो गई है।
एजेंसियों से स्वेटर के सैंपल की लैब रिपोर्ट मांगी गई है। जिस एजेंसी के स्वेटर की गुणवत्ता अच्छी होगी। उसे वर्कआर्डर जारी किया जाएगा। वहीं, 25 अक्टूबर से स्कूलों में दीपावली की छुट्टी हो रही है। 29 तक छुट्टी रहेगी। जबकि तीन दिन कार्यालय भी बंद रहेंगे। ऐसी दशा में टेंडर प्रक्रिया पूरी करके वर्क आर्डर जारी भी कर दिया गया तो भी तय समय में स्वेटर का वितरण मुश्किल है। बता दें कि जिले के चार लाख से ज्यादा स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरित किया जाना है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि 15 नवंबर के पहले स्वेटर वितरण होना मुश्किल है।