बेखौफ दौड़ रहे 40 खटारा स्कूली वाहन
जागरण संवाददाता, महराजगंज : जिले की सड़कों पर 40 खटारा स्कूली वाहन नोटिस के बाद भी बेखौफ दौड़ रहे हैं। ये स्कूली वाहन मनमाने ढंग से बच्चों को ढो रही हैं। बच्चों को इन बसों में भूसे की तरह ठूसे जा रहे हैं। ऐसे वाहनों से सफर करने पर बच्चों की जान जोखिम है। लेकिन इन वाहनों पर ठोस कार्रवाई करने में सरकारी तंत्र फेल साबित हो रही है।
जिले में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक करीब 550 स्कूली वाहन पंजीकृत हैं। इनमें स्कूली बच्चों को ढोने के लिए बस, जीप व आटो का उपयोग किया जाता है।
शहर के प्रतिष्ठित विद्यालयों में तो बसे यातायात नियमों के मानक के मुताबिक तो ठीक है। लेकिन कुकुरमुत्ते की तरह खुले अधिकतर विद्यालयों में बच्चों को ढोने का कार्य प्राइवेट जीप व आटो से किया जा रहा है। इनके वाहन का परमिट भी टैक्सी में नहीं पास होता है। जिससे इन बच्चों की जान जोखिम में रहती है। वाहन फीस देने के बाद भी बच्चों को वाहन में खड़ा होकर आना पड़ता है।
76 वाहन स्वामियों को नोटिस
महराजगंज: उपसंभागीय परिवहन अधिकारी आरसी भारतीय ने कहा कि यातायात नियमों का अनुपालन कराने के लिए विभाग गंभीर है। फिटनेस प्रमाणपत्र के अभाव में 76 वाहन स्वामियों को नोटिस दिया गया था। इसमें नोटिस के बाद भी 40 वाहनों का फिटनेस नहीं होने के कारण तीन माह तक के लिए रजिस्ट्रेशन निलंबित कर दिया गया है। अगर इनके द्वारा शीघ्र फिटनेस प्रमाणपत्र नहीं उपलब्ध कराया गया तो रजिस्ट्रेशन हमेशा के लिए निलंबित कर दिया जाएगा।
’>>पूरा पैसा लेने के बाद भी बच्चों को नहीं मिल रही सुविधा
’>>कार्रवाई करने में फेल साबित हो रहा सरकारी तंत्र