66 हजार बच्चों का तैयार होगा प्रोफाइल
जागरण संवाददाता, बागपत: शिक्षा के लिहाज से यह अच्छी खबर है। प्राथमिक स्कूलों में सतत एवं व्यापक मूल्यांकन को बच्चों का प्रोफाइल तैयार कराया जाएगा। सर्व शिक्षा अभियान राज्य परियोजना निदेशक ने बागपत के बीएसए को भेजे पत्र में कहा है कि निश्शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2019 के तहत प्रोफाइल तैयार करने को प्रति बालक 20 रुपये की दर से बजट मिलेगा।
कक्षा एक से आठ तक के प्रत्येक प्रत्येक बच्चे का मूल्यांकन कर पूरा ब्योरा कार्ड में दर्ज होगा। प्रोफाइल तैयार करने का फायदा यह होगा कि शिक्षक को पता रहेगा कि कौन बालक किस विषय में कमजोर है। अभिभावकों को अपने बच्चे की पढ़ाई के स्तर का पता रहेगा।
बागपत में 674 स्कूलों के 66 हजार बच्चों की प्रोफाइल तैयार होगी। साफ है कि शिक्षकों और अभिभावकों का कमजोर बच्चों पर ज्यादा ध्यान रहेगा। वहीं बच्चों की प्रोफाइल तैयार होने से प्राथमिक स्कूलों में शिक्षण गुणवत्ता में सुधार होने की उम्मीद है, क्योंकि जिस कक्षा में ज्यादा बच्चे पढ़ने लिखने में कमजोर होंगे तो उस कक्षा के शिक्षक को जिम्मेदार माना जाएगा।
बीएसए राजीव रंजन कुमार मिश्र ने कहा कि बच्चों का प्रोफाइल तैयार कराने की कार्रवाई की जाएगी।