कासगंज : बेसिक के 90 फर्जी शिक्षक बर्खास्त किए गए
आंबेडकर विवि, आगरा में बीएड फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद शासन ने विशेष जांच दल (एसआइटी) से जांच कराई थी। जांच के दौरान एसआइटी ने प्रदेश में चार हजार से ज्यादा फर्जी शिक्षकों की सूची तैयार कर जिलों में भेजी थी ताकि इन डिग्रियों पर नौकरी करने वालों की पहचान हो सके। कासगंज में ऐसे 92 शिक्षक पाए गए थे। करीब तीन वर्ष से चल रही जांच प्रक्रिया के दौरान चिन्हित शिक्षकों को नोटिस दिए गए। बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजलि अग्रवाल ने बताया कि बीएड की फर्जी डिग्री और कागजातों में हेराफेरी पाए जाने पर 90 शिक्षक बर्खास्त कर दिए गए हैं। सभी खंड शिक्षाधिकारियों को इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। दो अन्य शिक्षकों के मामले प्रक्रिया में हैं। इनमें से कई शिक्षक आगरा, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, फीरोजाबाद और फतेहगढ़ जिलों के हैं।