अर्थशास्त्र व शारीरिक शिक्षा के 93 असिस्टेंट प्रोफेसरों का चयन
प्रदेशभर के अशासकीय सहायताप्राप्त महाविद्यालयों के लिए दो विषयों के और असिस्टेंट प्रोफेसरों का चयन हुआ है। अर्थशास्त्र विषय के लिए 33 व शारीरिक शिक्षा विषय के 60 पदों का अंतिम परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया है। अभ्यर्थी उप्र उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं।
सचिव वंदना त्रिपाठी ने बताया कि अर्थशास्त्र विषय के 33 पदों में 23 सामान्य, सात ओबीसी व एससी के तीन थे। इसके लिए 211 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में बुलाया गया, उनमें से 194 अभ्यर्थी ही साक्षात्कार देने पहुंचे। यह इंटरव्यू दो सितंबर से एक अक्टूबर तक चला। इसी तरह से शारीरिक शिक्षा विषय के 60 पदों में सामान्य के 54, ओबीसी के चार व एससी के दो के लिए 338 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में बुलाया गया। उनमें से 284 अभ्यर्थी ही इंटरव्यू देने पहुंचे। साक्षात्कार एक अक्टूबर तक चला।
यूपी बोर्ड की इंटर परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी छात्रवृत्ति के लिए करें आवेदन : यूपी बोर्ड ने इंटर 2019 की परीक्षा कराकर रिजल्ट अप्रैल माह में घोषित कर दिया था, सफल कई परीक्षार्थियों का परिणाम अपूर्ण था। ऐसे रिजल्ट को दुरुस्त किया गया है और स्क्रूटनी परीक्षा के बाद संशोधित रिजल्ट अब वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।