प्रेरणा एप के विरोध में एकजुट हुए शिक्षक
जागरण संवाददाता, महराजगंज : प्रेरणा एप के विरोध में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ का विरोध जारी है। सोमवार को जिलाध्यक्ष त्रिभुवन नारायण गोपाल की अध्यक्षता में शिक्षकों ने प्रेरणा एप के विरोध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बीएसए को सौंपा।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार के दमनात्मक व्यवस्था से छात्र-छात्रओं एवं विद्यालयों में कार्यरत महिला शिक्षकों की निजता का हनन प्रेरणा एप से तय है। प्रदेश सरकार को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि कि प्रेरणा एप वापस लेते हुए पूर्व की भांति समय-समय पर अधिकारियों द्वारा जांच एवं शिक्षा व्यवस्था में सहयोग सुझाव दिया जाए जिससे शिक्षा की गुणवत्ता बढ़े। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री भूपेंद्र पांडेय ने किया। बृजेंद्र पटेल, दुर्गेश पांडेय, रामअशीष पटेल, र¨वद्र शर्मा, राजेंद्र यादव, राजकुमार, दिनेश पांडेय, विष्णु गुप्ता, संजय वर्मा, विद्यासागर पटेल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
प्रेरणा एप को वापस लेने की मांग मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बीएसए को सौंपा, पुरानी व्यवस्था लागू हो