निजी विश्वविद्यालयों से ट्रांसफर विद्यार्थियों को नहीं लेगा लविवि
जागरण संवाददाता, लखनऊ : निजी विश्वविद्यालयों से ट्रांसफर विद्यार्थियों का दाखिला लविवि में नहीं लिया जाएगा। यहां सिर्फ सरकारी विवि के विद्यार्थी ही लिए जाएंगे। गुरुवार को यह अहम फैसला लविवि के कुलपति प्रो. एसपी सिंह की अध्यक्षता में हुई प्रवेश समिति की बैठक में लिया गया।
कुलपति प्रो. एसपी सिंह ने बताया कि इस बार भी प्राइवेट विवि के विद्यार्थियों ने लविवि स्थानांतरण कराए जाने के लिए आवेदन किया था। उन्हें निरस्त कर दिया गया है। बैठक के दौरान समिति ने महिला कॉलेज द्वारा वर्तमान सत्र में कामर्स विभाग में प्रथम वर्ष में दाखिला न लेने की बात भी सामने आयी। इस पर उन्हें नोटिस जारी करने की बात कही गई है। बताया गया कि एडेड कॉलेजों में हर वर्ष कई कॉलेज ऐसे मामले प्रकाश में आते हैं कि यूजी कोर्सेज के प्रथम और तृतीय वर्ष में कॉलेजों द्वारा किसी न किसी कोर्स में दाखिला नहीं लिया जा रहा है। ऐसे में विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित होती है। पढ़ाई के लिए ऐसी स्थिति में कॉलेज भी बदलना पड़ता है। एडेड कॉलेजों की मनमानी रोकने के लिए भी नियम बनाए जा रहे हैं।