एसआइटी करेगी बीएसए ऑफिस में आग की जांच
जासं, आगरा: हाई कोर्ट के निर्देश पर शासन द्वारा गठित एसआइटी जांच से संबंधित फाइलों में आग लगने की जांच अब एक नई एसआइटी (स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम) करेगी। एडीजी अजय आनंद ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गुरुवार को एसएसपी को निर्देश दिए, जिस पर एसपी सिटी प्रशांत वर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन कर दिया गया।
बीएसए ऑफिस में मंगलवार रात को आग लगी थी। देर रात लगी आग के मामले में बीएसए ओमकार सिंह ने बुधवार शाहगंज थाने में मुकदमा लिखा दिया। इसमें किसी को नामजद नहीं किया, लेकिन यह स्पष्ट कर दिया कि आग किसी ने साजिश के तहत आग उसी स्थान पर लगाई जहां शिक्षकों की फर्जी नियुक्ति से संबंधित फाइलें रखीं थीं। इन नियुक्तियों की जांच शासन द्वारा गठित एसआइटी कर रही थी। गुरुवार को बीएसए ऑफिस में पुलिस तैनात कर दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीजी ने अग्निकांड की जांच को एसआइटी गठित करने के निर्देश दिए।
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि एसआइटी एसपी सिटी की निगरानी में जांच करेगी। अग्निकांड से संबंधित सभी तथ्यों को संकलित किया जाएगा। इसके बाद दोषी के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
’>>एडीजी ने एसएसपी को दिए एसआइटी गठित करने के निर्देश
’ शाहगंज थाने में दर्ज है फर्जीवाड़े की फाइलों में आग लगाने का मुकदमा