प्रेरणा एप-एनपीएस के विरोध में सड़क पर उतरे शिक्षक
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांतीय आह्वान पर गुरुवार को जनपद के शिक्षकों ने प्रेरणा एप और नई पेंशन योजना (एनपीएस) के विरोध में सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया।
मशाल जुलूस निकाल सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की। जुलूस सदर तहसील स्थित अध्यापक भवन से निकलकर गोलघर होते हुए शास्त्री चौक पर सभा में बदल गया। महासंघ के प्रभारी अध्यक्ष हरेंद्र राय ने प्रदेश सरकार पर शिक्षकों को अपमानित करने का आरोप लगाया। कहा कि विद्यालयों में न फर्नीचर है और न शुद्ध पेयजल की व्यवस्था। ऊपर से सरकार ने प्रेरणा एप से उपस्थित का तुगलकी फरमान जारी कर दिया है। प्रेरणा एप किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं है। उन्होंने सरकार से प्रेरणा एप की व्यवस्था बंद करने तथा पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग की। संयोजक डा. दिग्विजयनाथ पांडेय ने कहा कि संघ की मांगें नहीं मानी गई तो महासंघ छह नवंबर को लखनऊ के इको गार्डेन में रैली करने को बाध्य होगा। जुलूस में श्रीधर मिश्र, राजेश धर दूबे, श्याम नारायण सिंह, सुधांशु मोहन सिंह, देवनाथ राय, ज्ञानेंद्र ओझा, वीरेंद्र धर दूबे, यशवंत सिंह, ज्ञानेश राय, राजेश पांडेय, अनिल पांडेय, विपिन दूबे आदि पदाधिकारी और बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे।
सदर तहसील से मशाल जुलूस निकालते उ. प्र. शिक्षक महासंघ के लोग ’जागरण
पदाधिकारियों ने सरकार पर लगाए शिक्षकों को अपमानित करने के आरोप