अनुपस्थित मिले कई शिक्षक, वेतन बाधित
जागरण संवाददाता, महराजगंज: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बुधवार को घुघली विकासखंड के सात विद्यालयों के निरीक्षण में शिक्षकों की लापरवाही पर प्रतिकूल प्रविष्टि समेत वेतन बाधित किए जाने की कार्रवाई की है।
बीएसए जगदीश शुक्ल ने बताया कि बुधवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरवां खुर्द में डेढ़ बजे तक छात्रों की उपस्थिति अंकित नहीं होने पर प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार को प्रतिकूल प्रविष्टि की कार्रवाई की । इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय पटखौली में उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर न किए जाने से तैनात सभी शिक्षकों के एक दिवस का वेतन बाधित किया गया। यहां शैक्षणिक वातावरण का अभाव पाया गया।
इसी क्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय पटखौली में गंदगी के साथ छात्रों की उपस्थिति असंतोषजनक पाई गई। प्राथमिक विद्यालय पोखर¨भडा में भी लापरवाही पर शिक्षकों को कड़ा निर्देश दिया गया।
’>>बीएसए के निरीक्षण में मिलीं खामियां
’>>शिक्षकों को सुधार एवं छात्र उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश