पांच हजार विद्यार्थी बने सोलर एंबेसडर
जासं, मैनपुरी: अब किशनी और मैनपुरी ब्लॉक के बेसिक स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी सोलर एम्बेसडर कहलाएंगे।
बुधवार को केंद्र सरकार के नवीन- नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रलय और आइआइटी बोम्बे और राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से सोलर एम्बेसडर वर्कशॉप का आयोजन हुआ। मैनपुरी और किशनी ब्लॉक के 46 स्कूलों के पांच हजार विद्यार्थियों को समूह की 45 महिलाओं ने सोलर एम्बेसडर वर्कशॉप के तहत लैंप तैयार करना सिखाया गया। विद्यार्थियों ने खुद ही ऐसे लैंप तैयार किए। यह कार्यक्रम गांधी की 150 वीं जयंती पर हुआ, जिसमें ग्लोबल स्टूडेंट सोलर असेंबली में गिनीज कीर्तिमान भी स्थापित किये गए। प्रो. चेतन सिंह सोलंकी ने पिछले वर्ष गांधी ग्लोबल सोलर यात्र की शुरुआत साबरमती आश्रम से की थी। जिला मिशन प्रबंधक प्रदीप कुमार, हर प्रसाद गौतम, मनीष, अनुज सिंह आदि मौजूद रहे।
बुधवार को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यक्रम के दौरान सोलर लाइटों के साथ छात्र’