करीब 30 लाख खर्च कर पिपरौली पूर्व माध्यमिक विद्यालय को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने के बाद आईजीएल ने बुधवार को जुड़ियान गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय को गोद लिया है। इस प्राथमिक विद्यालय में वर्तमान में 242 बच्चों का नामांकन है।
आईजीएल परिवार के लोग विद्यालय पहुंचकर बच्चों के बीच वक्त बिताए और उनमें टॉफियां बांटीं। इस दौरान विद्यालय परिसर में 11 पौधे भी लगाए गए। इस मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सरनीत कौर ब्रोका ने कहा कि गीडा के अन्य उद्यमियों को आईजीएल से प्रेरणा लेकर बच्चों के शिक्षा व उनके भवन के सुंदरीकरण के लिए आगे आना चाहिए ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके।
आईजीएल के बिजनेस हेड एसके शुक्ल ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय के सुंदरीकरण के साथ ही नए कक्ष का निर्माण, खेल मैदान सही कराने के अलावा खेल उपकरण की व्यवस्था, बच्चों के लिए डेस्क ब्रेंच, कम्प्यूटर, प्रोजेक्टर, म्यूजिक सिस्टम, आरओ प्लांट, शौचालय, ड्रेस व कॉपी-किताब की व्यवस्था सुदृढ़ की जाएगी। एचआर हेड आशीष सिंह, डीजीएम शैलेश चन्द आदि उपस्थित रहीं।