बाराबंकी : रुकेगा फर्जीवाड़ा, अंक व प्रमाण पत्र ऑनलाइन हुए
बाराबंकी । सरकारी नौकरी में फर्जी अंक व प्रमाण पत्रों के सहारे नौकरी हथियाने वाले जालसाजों की अब खैर नहीं है। इस तरह के फर्जीवाड़े रोकने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के अंक पत्र व प्रमाण पत्र ऑन लाइन कर दिए गए हैं। सरकारी, अर्धसरकारी व निजी संस्थान विश्वविद्यालय/कालेज में प्रवेश लेने व नौकरी में लगाए गए प्रमाण पत्रों की जांच स्वयं ही कर सकते हैं। इस नई पहल से नौकरी व कालेजों में फर्जी मार्कशीट लगा कर नौकरी हथियाने व प्रवेश पाने पर रोक लगेगी।
वर्ष 2003 से लॉन लाइन किए गए अंक व प्रमाण पत्र: माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने वर्ष 2003 से 2019 तक के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के अंक पत्रों और प्रमाण पत्रों को ऑन लाइन कर दिया है। इसे कोई भी परिषद की वेब साइट पर देख सकता है। इस नई व्यवस्था ने फर्जी अंक पत्र व प्रमाण पत्र के सहारे कालेज में सीट या नौकरी हथियाने वालों पर अंकुश लगेगा। केंद्र सरकार व राज्य सरकार के सभी विभाग व गैर सरकारी संस्थाओं, विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, डीम्ड विश्वविद्यालय अपने यहां प्रवेश लेने वाले छात्रो या नौकरी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के द्वारा लगाए गए हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के प्रमाणपत्रों की स्वयं जांच कर कर सकेंगे।
तुरंत खुल जाएगी पोल: कई बार फर्जीवाड़ा करने वाले लोग कालेजों में प्रवेश पाने के लिए या नौकरी पाने के लिए अंक पत्रों व प्रमाण पत्रों में छेड़छाड़ कर देते हैं। जब तक जांच होती है तब तक काफी देर हो जाती है। लेकिन इस व्यवस्था से फर्जीवाड़ा तुरंत पकड़ा जाएगा।
जांच में भिन्नता मिलने पर परिषद करेगा सत्यापन: परिषद की सचिव नीना गुप्ता ने कहा कि विभागों, विश्वविद्यालयों व कालेजों द्वारा जांच के दौरान हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के अंक पत्र में भिन्नता पाए जाने पर वह इसकी सूचना परिषद को भेज सकते हैं। परिषद विभागों द्वारा भेजी गई रिपोर्ट का सत्यापन किया जाएगा।