प्रयागराज : राज्य विश्वविद्यालय डिग्री कॉलेजों में मोबाइल ‘बैन’
राब्यू., प्रयागराज : राज्य विश्वविद्यालय व डिग्री कॉलेजों में अध्ययनरत छात्र-छात्रएं मोबाइल का प्रयोग नहीं कर सकेंगे। कक्षा या परिसर में मोबाइल में बात करते अथवा वाट्सएप चलाते मिलने पर उसे जब्त कर लिया जाएगा। जब्त मोबाइल अभिभावकों को बुलाकर चेतावनी के साथ लौटाया जाएगा। वैसे मोबाइल रखने में कोई रोक नहीं है। लेकिन, उसका प्रयोग परिसर के बाहर होगा। छुट्टी होने पर ही परिसर के अंदर मोबाइल का प्रयोग किया जा सकता है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने यह निर्देश पठन-पाठन को दुरुस्त करने के लिए दिया है।
राज्य विश्वविद्यालय व डिग्री कॉलेजों में पठन-पाठन व्यवस्था लगातार खराब हो रही है। इसके पीछे एक कारण मोबाइल को भी माना गया है। कक्षा में छात्र-छात्रएं पढ़ने के बजाय मोबाइल में बात करने, फेसबुक चलाने व वाट्सएप पर चैटिंग करने में व्यस्त रहते हैं। कुछ पढ़ाई के समय कक्षा के बाहर इधर-उधर बैठकर मोबाइल का प्रयोग करते हैं। इससे पढ़ाई पर विपरीत प्रभाव पढ़ता है। यही नहीं कई शिक्षक भी कक्षा में पढ़ाने के बजाय मोबाइल का प्रयोग करते हैं।