स्कूल व सामुदायिक भवन में जल-जमाव
एक सप्ताह से हो रही बरसात से अंबेडकर नगर स्थित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय व समीपस्थ सामुदायिक भवन का मैदान तालाब के रूप में तब्दील हो गया है।...
जासं, शक्तिनगर (सोनभद्र) : एक सप्ताह तक हुई बारिश से आंबेडकरनगर स्थित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय समेत सामुदायिक भवन का मैदान भर गया। यहां से पानी निकालना मुश्किल है। हल्की धूप अभी लोगों को राहत दिलाने में नाकाफी साबित हो रही है।
अंबेडकर नगर स्थित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय का मैदान पानी से लबालब भरा हुआ है। मैदान में भरे पानी में बच्चे तालाब समझ कर स्नान कर रहे हैं। इसी तरह सामुदायिक भवन का मैदान भी पानी से भरा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि चिल्काडांड़ ग्राम सभा का अंबेडकरनगर बस्ती एनसीएल खड़िया परियोजना का विस्थापित गांव है। सरकारी विद्यालय ग्राम सभा एवं परियोजना द्वारा पोषित है। विद्यालय प्रांगण में समुचित पानी निकासी की व्यवस्था नही होने से पूरा मैदान पानी से लबालब भरा हुआ है। गांव में स्थित सामुदायिक भवन का प्रांगण भी पानी से लबालब भरा हुआ है। ग्रामीण बारिश के जमे पानी में गुजर-बसर करने को विवश हैं।