शिक्षकों के खाली पद न भरने पर यूजीसी ने मांगी रिपोर्ट
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : यूपी के राज्य विश्वविद्यालय व डिग्री कॉलेजों में शिक्षकों के करीब 30 फीसद पद खाली चल रहे हैं। पदों के खाली होने के कारण शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। उधर उच्च शिक्षा विभाग कॉलेजों में शिक्षक व विद्यार्थियों के अनुपात में नए सिरे से सीटें निर्धारित करने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित टास्क फोर्स से गणना करवा रही है। अभी तक सभी जिलों से रिपोर्ट तक नहीं आई है। उधर सात अगस्त व पांच सितंबर को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने पत्र भेजकर शिक्षकों की भर्ती करने के निर्देश दिए थे। अभी तक प्रक्रिया शुरू न हो पाने पर उसने नाराजगी जताते हुए 10 नवंबर तक स्थिति का ब्योरा मांगा है।यूपी के राज्य विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के 2182 पदों में से 691 पद खाली हैं। राजकीय डिग्री कॉलेजों में 2750 में से 867 पद खाली हैं और अशासकीय सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में 15763 पदों में से 4320 पद खाली हैं। फिलहाल वर्तमान सत्र शुरू हुए करीब चार महीने बीतने को हैं और अभी तक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया तक शुरू नहीं हो पाई।