ऑनलाइन आवेदन पर ही शिक्षकों को मिलेगी छुट्टी, व्यवस्था लागू
जागरण संवाददाता, फरुखाबाद : जिले में तैनात शिक्षकों को छुट्टी लेने के लिए अब ऑनलाइन आवेदन करना होगा। एक अक्टूबर से यह व्यवस्था लागू कर दी गई। हालांकि पहले दिन अवकाश के लिए ज्यादा शिक्षकों ने आनलाइन आवेदन नहीं किए। यह व्यवस्था होने से शिक्षकों को दो दिन में अवकाश स्वीकृत हो जाएगा।शिक्षा विभाग ने करीब एक माह पहले अनौपचारिक रूप से यह व्यवस्था लागू की थी। इसके तहत मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों का पूरा ब्यौरा फीड करवाए जाने के शासन ने आदेश दिए थे। जिले के करीब 1855 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों का भी करीब 90 प्रतिशत से ज्यादा डाटा फीड हो चुका है। शासन के आदेश के तहत एक अक्टूबर से शिक्षकों को मानव संपदा पोर्टल पर आनलाइन आवेदन करने पर ही अवकाश मिलेगा। बताते हैं कि जिले में पहले दिन मानव संपदा पोर्टल पर एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने ही अवकाश के लिए आवेदन किए हैं। इस व्यवस्था के तहत संबंधित ब्लॉक के बीईओ को दो दिन के अंदर शिक्षक का अवकाश स्वीकृत करना होगा। ऐसा न करने पर उसकी रिपोर्ट बीएसए के पास खुद ही आनलाइन पहुंच जाएगी। आवेदन करने के लिए हर शिक्षक को एक यूजर आईडी दिया गया है। एनआईसी द्वारा तैयार पोर्टल पर शिक्षकों की सूचनाएं अपडेट होती रहेंगी। गौरतलब है कि शिक्षकों से 30 सितंबर तक आनलाइन और आफलाइन आवेदन अवकाश के लिए लिए जा रहे थे। बीएसए रामसिंह ने बताया कि अब शिक्षकों को आनलाइन ही अवकाश स्वीकृत किया जाएगा।