पुस्तकालयों में एक साथ बैठ पढ़ेंगे छात्र
जिलाधिकारी के.विजेंद्र पाण्डियन ने इस आशय का निर्देश समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को जारी कर दिया है। निर्देश के तहत यह व्यवस्था माह के प्रथम कार्य दिवस को सुबह 11 से 11.45 बजे तक संचालित की जाएगी। जिसमें छात्र-छात्र एक घंटे स्वयं पुस्तक को पढ़ेंगे तथा स्वध्याय के पश्चात उक्त विषय पर एक घंटे आपस में अपने कक्षा अध्यापक के साथ विचार-विमर्श करेंगे। ऐसी संदर्भित पुस्तकों को कक्षा अध्यापक द्वारा भी पढ़ा जाएगा, जिसमें छात्र-छात्रओं की जिज्ञासाओं को वार्तालाप के माध्यम से समाधान किया जा सके। निर्धारित दिवस को अवकाश होने की स्थिति में पुस्तक पढ़ने का कार्यक्रम आगामी कार्य दिवस में किया जाएगा। अभियान के तहत प्रत्येक माह में निर्धारित तिथि के लिए एक थीम निर्धारित किया जाएगा। जिस पर आधारित पुस्तकों का अध्ययन छात्र-छात्रओं को करना होगा। छात्रों को इनसाइक्लोपिडिया, एटलस, करेंट अफेयर पत्रिका व समाचार पत्र आदि पढ़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा।विद्यालयों को कार्यक्रम की गतिविधियों, प्रतिभाग किए जाने वाले विद्यार्थियों की संख्या, आख्या सहित दो फोटोग्राफ तथा कम से कम एक मिनट का वीडियो क्लिप जिविनि के मेल पर भेजना होगा।
’>>राज्यपाल के निर्देश पर 23 को आयोजित होगा ‘पढ़े गोरखपुर’ कार्यक्रम
’>>पाठ्य पुस्तक के अतिरिक्त छात्रों में पुस्तकों को पढ़ने की प्रवृत्ति विकसित करना उद्देश्य