प्राइमरी स्कूलों के बच्चें देंगे प्रस्तुति
जासं, गोरखपुर : कुलाधिपति के निर्देशों के अनुरूप दीक्षा समारोह सुबह 10.30 से दोपहर एक बजे के बीच संपन्न कराना है। विवि के दीक्षा समारोह के इतिहास में पहली बार प्राथमिक स्कूल के बच्चे राज्यपाल के समक्ष अपनी प्रस्तुति देंगे। इस संबंध में बीएसए से वार्ता हो चुकी है और उन्होंने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। यह बातें दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.विजय कृष्ण सिंह ने कही। वह मंगलवार को 38 वें दीक्षा समारोह के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।
अनुश्रवण समिति के संयोजक प्रो. राजवंत राव ने विभिन्न समितियों और उनके दायित्वों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दीक्षा समारोह को लेकर तैयारियां कर ली गईं है। 14 से 21 अक्टूबर तक दीक्षा सप्ताह का आयोजन तय है, जिसमें विभिन्न प्रकार के अकादमिक और सांस्कृति कार्यक्रम होंगे। प्रचार-प्रसार एवं छायांकन समिति के संयोजक प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि दीक्षा कार्यक्रम में राज्यपाल द्वारा महिला छात्रवास, ऑनलाइन परीक्षा भवन के साथ-साथ एक पुरुष छात्रवास का भी शिलान्यास प्रस्तावित है। निमंत्रण समिति सभी अतिथियों को निमंत्रण पत्र भेज रही है। जिन शोधार्थियों का नोटिफिकेशन पांच अक्टूबर तक हो जाएगा, उनको इस दीक्षा समारोह में उपाधि दी जाएगी। साथ ही गोल्ड मेडलिस्ट से संबंधित आपत्तियां तीन अक्टूबर तक मांगी गई हैं। इसके बाद अंतिम सूची प्रकाशित कर दी जाएगी।
बैठक में आयोजन की तैयारियों से संबंधित विभिन्न पक्षों पर विचार-विमर्श किया गया। इसमें कुलसचिव डॉ. ओम प्रकाश, परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र सिंह, प्रतिकुलपति प्रो. हरिशरण, प्रो. विनीता पाठक, प्रो. संजय बैजल आदि मौजूद रहे।
38वें दीक्षा समारोह की तैयारी बैठक को संबोधित करते कुलपति प्रो. वी के सिंह
आइपीआर के बारे में जागरूकता कार्यक्रम चलाने की जरूरत
गोरखपुर : दीदउ गोविवि में मंगलवार को आइपीआर सेल (इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट) की बैठक हुई। विश्वविद्यालय के बॉयोटेक्नोलॉजी विभाग में यूपीसीएसटी (कौसिंल आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी) के मोहित श्रीवास्तव ने कहा कि शोध में पेटेंट को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने की जरूरत है। श्रीवास्तव ने विश्वविद्यालय में आइपीआर पॉलिसी बनाने की बात कही, जिसमें सीएसटी मदद करेगा। बैठक की अध्यक्षता सेल के नोडल समन्वयक प्रो. दिनेश यादव ने की। बैठक में बॉयो टेक्नोलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. शरद मिश्र, प्रो. उमेश नाथ त्रिपाठी, प्रो. वीना बत्ता कुशवाहा, प्रो. शांतनु रस्तोगी, प्रो. अनिल कुमार द्विवेदी, प्रो. दिव्यारानी सिंह, डॉ. राजेश तथा डॉ. वेद प्रकाश राय आदि मौजूद रहे।