संस्कृत से आइएएस की तैयारी पर कोचिंग मुफ्त
जितेंद्र उपाध्याय ’ लखनऊ । वेदभाषा संस्कृत के विकास को लेकर प्रदेश सरकार संजीदा है। छह से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों को वजीफा देने के बाद सरकार अब आइएएस और पीसीएस की तैयारी करने वालों को निश्शुल्क कोचिंग देने की तैयारी कर रही है। उप्र संस्कृत संस्थानम् को इसकी व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी गई है।
ऐसे अभ्यर्थी जो स्नातक होने के साथ ही संस्कृत विषय को लेकर आइएएस और पीसीएस की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सामान्य अध्ययन के साथ ही संस्कृत विषय की निश्शुल्क कोचिंग मिलेगी। उप्र संस्कृत संस्थानम् के सहायक जन सूचना अधिकारी जगदानंद झा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने पहली बार पहल की है। पहले चरण में प्रदेशभर के 30 अभ्यर्थियों का चयन होगा।
अगले महीने से होगी पढ़ाई
संस्कृत संस्थानम् की ओर से एक निजी कोचिंग सेंटर से करार किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी संस्थानम् की वेबसाइट पर सीधे आवेदन कर सकते हैं। 25 अक्टूबर तक आवेदन की अंतिम तिथि है। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और मेरिट के आधार पर किया जाएगा। देशभर के विषय विशेषज्ञों को काउंसिलिंग और पढ़ाने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।